लग्जरी बस पटरी से उतरी यात्री घायल
1 min read
जौनपुर – जौनपुर वाराणसी लग्जरी बस वाराणसी से लौट रही थी उसे बस में लोग दर्शन करके अयोध्या जा रहे थे त्रिलोचन महादेव के बीच में लग्जरी बस अचानक पटरी से नीचे उतर गई और उसमे बैठे श्रद्धालु भयानक दुर्घटना का शिकार हुए, सभी घायलों को डायल 108 और शासन प्रशासन की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सभी का उपचार जारी है।
अमरजीत सिटी रिपोर्टर भारत विमर्श जौनपुर उत्तर प्रदेश