वीडी शर्मा ने कांग्रेस नेता कमलनाथ को लेकर दिया संकेत
1 min read
भोपाल- शुक्रवार को मीडिया से चर्चा करते हुए वीडी शर्मा से कमलनाथ और नकुलनाथ को लेकर सवाल पूछा गया। सवाल के जवाब में वीडी शर्मा ने कहा “जिन लोगों को लगता है कि वह राजनीति में रहकर काम करना चाहते हैं और कांग्रेस द्वारा भगवान राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बहिष्कार से जिन्हें पीड़ा हुई है उनका बीजेपी में स्वागत है।” वीडी शर्मा ने कहा कि आप जिन लोगों का नाम ले रहे हैं उनका स्वागत है।
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के सीनियर नेता कमलनाथ को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की बात भी सामने आ रही है। मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ को लेकर बड़ा बयान दिया है। वीडी शर्मा ने साफ कहा है कि कमलनाथ और नकुलनाथ अगर बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं तो उनका स्वागत है। बड़ी बात ये है कि कमलनाथ और नकुलनाथ के खिलाफ बीजेपी का कोई बड़ा नेता बयानबाजी नहीं कर रहा है।
भारत विमर्श भोपाल मप्र.