झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिया इस्तीफा
1 min read
झारखंड – जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में घिरे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पद से इस्तीफा दे दिया है. राज्यपाल ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने बुधवार को दोपहर में करीब डेढ़ बजे पूछताछ शुरू की थी. इसके बाद से सोरेन की गिरफ्तारी को लेकर अटकलें लगाई जा रही है।
इस्तीफे की खबरों के बीच जेएमएम और कांग्रेस के विधायक बसों से राजभवन पहुंचे. इसके कुछ मिनट बाद ही हेमंत सोरेन भी राजभवन पहुंचे. इस दौरान ईडी के अधिकारी मौजूद नहीं थे,
सूत्रों ने बताया कि गठबंधन (जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी) के विधायक दल की बैठक में चंपई सोरेन को नेता चुना गया है. चंपई सोरेन हेमंत सोरेन के काफी करीबी नेता हैं।
भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश