राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर कुलपति ने किया श्रद्धांजलि अर्पण
1 min read
चित्रकूट – महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के शाश्वत प्रेरणा श्रोत और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि आज ग्रामोदय विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रशासनिक भवन में पूरी निष्ठा और आस्था के साथ मनाई गई। इस अवसर पर कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने गांधी उद्यान में स्थापित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि और माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। दो मिनट का प्रतीकात्मक मौन धारण कर ग्रामोदय विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने उनका आत्मीय नमन करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के व्यक्तित्व और कृतित्व को स्मरण किया।कुलसचिव प्रो आर सी त्रिपाठी, अधिष्ठातागण प्रो नंद लाल मिश्रा,प्रो अमर जीत सिंह, उपकुलसचिव गण डॉ कुसुम कुमारी सिंह, डॉ ललित कुमार सिंह, डॉ त्रिभुवन सिंह सहित ग्रामोदय विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी, शोधार्थी,छात्र छात्राओं ने सहभागिता की।
कला संकाय के अधिष्ठाता प्रो नंद लाल मिश्रा के मुख्य संयोजन में संपन्न पूज्य बापू की पुण्य तिथि का यह कार्यक्रम दो चरणों में हुआ। दूसरे चरण में कला संकाय में युवाओं में बढ़ती मघव्यसनिता विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित हुई। डॉ नीलम चौरे के समन्वयन में संपन्न संगोष्ठी के मुख्य वक्ता कला संकाय के अधिष्ठाता प्रो नंद लाल मिश्रा रहे। डॉ कुसुम कुमारी सिंह, डॉ अजय आर चौरे, डॉ जय शंकर मिश्र वक्ता रहे। अध्यक्षता डॉ विभाष चंद्र ने की। धन्यवाद ज्ञापन डॉ नीलम चौरे ने किया।




जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश