नीतीश कुमार के साथ 8 और मंत्री लेंगे शपथ
1 min read
बिहार – बिहार में फिर से एनडीए सरकार की वापसी होने जा रही है. जदयू महागठबंधन से अलग हो गई है और भाजपा के साथ सरकार बनाने जा रही है. इस सरकार में जीतन राम मांझी की हम (HAM) भी शामिल है. नीतीश कुमार राजभवन में आज शाम को 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. नीतीश कुमार के साथ 2 उप मुख्यमंत्री और 6 कैबिनेट मंत्री पद की शपथ लेंगे. बीजेपी से सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और डॉ. प्रेम कुमार, जदयू से विजय चौधरी, विजेंद्र यादव और श्रवण कुमार, हम (HAM) से जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन और निर्दलीय सुमित सिंह मंत्री पद की शपथ लेंगे.
बिहार के बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े ने राज्यपाल को समर्थन पत्र सौंपते नीतीश कुमार की तस्वीर ट्वीट की. एक अन्य ट्वीट में उन्होंने बताया कि सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बिहार की नई एनडीए सरकार में उप मुख्यमंत्री होंगे. नीतीश कुमार ने आज सुबह जनता दल (यूनाइटेड) विधायक दल की बैठक में इस्तीफा देने के अपने फैसले की घोषणा की
भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश