श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर चित्रकूट में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन
1 min read
चित्रकूट – मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन जन्म स्थली अयोध्या में भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर भगवान श्री राम की पावन कर्मस्थली पवित्र नगरी चित्रकूट धाम में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।
भगवान श्री राम की पावन कर्मस्थली पवित्र नगरी चित्रकूट धाम में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।चित्रकूट धाम स्थित प्रमुख मंदिर कामदगिरि प्रदक्षिणा का प्रमुख द्वार मंदिर,प्राचीन मुखारविंद मंदिर सहित लगभग सभी मठ मंदिरों को सजाया संवारा गया है।कामदगिरि प्रदक्षिणा का प्रमुख द्वार मंदिर के पास एलईडी स्क्रीन लगाकर अयोध्या से प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का सीधा प्रसारण किया जा रहा है।वही दूसरी तरफ चित्रकूट स्थित गायत्री मंदिर में बृहद और भव्य कार्यक्रम का आयोजन करते हुए 108 वनवासी राम की झांकियां सजाकर 24 कुंडीय श्री गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।इसके अलावा जगह जगह पर शोभा यात्राएं निकाली जा रही है।गायत्री मंदिर के संचालक डॉ राम नारायण त्रिपाठी द्वारा इस अवसर पर जानकारी देते हुए कहा गया कि आज बड़े ही हर्ष और उल्लास का दिन है,जब पांच सौ वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद अयोध्या में भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है।जिसके चलते भगवान की पावन कर्मस्थली चित्रकूट धाम में भी हर्ष और उल्लास छाया हुआ है।इस अवसर पर गायत्री परिवार द्वारा 108 वनवासी राम की झांकियां सजाकर 24 कुंदीय श्री गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।



जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश