खेल खेल में गई बच्चे की जान
1 min read
सतना – घटना सतना के उचेहरा थाना क्षेत्र के सेमरी गांव की है। तीन बच्चे घर के पास खेल रहे थे तभी घर के पास बने गड्डे में दो बच्चे गिर गए , गड्ढे में पानी भरा हुआ था ,और दोनो बच्चे डूब गए ,एक बच्चे जो साथ में था उसने घर जाकर सूचना दी,आनन फानन दोनो बच्चो को परिजनो ने गड्ढे से बाहर निकाला ,ओर उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया l जहा डाक्टरों ने चार साल के सिवांश को मृत घोषित किया जबकि चार साल के अनिल की हालत नाजुक है जिसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा , उचेहरा थाना पुलिस मर्म कायम कर जांच कर रही ।
अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश