December 13, 2025

राम जन्मभूमि मे श्री राम लला की प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर रघुवीर मन्दिर ट्रस्ट द्वारा निकाली गई विशाल भव्य शोभा यात्रा

1 min read

चित्रकूट – मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन कर्मस्थली पवित्र नगरी चित्रकूट के जानकीकुण्ड में स्थापित श्री रघुबीर मन्दिर ट्रस्ट बड़ी गुफा द्वारा अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम जन्मभूमि मन्दिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हाथी घोड़ा बैंड बाजा के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।शोभा यात्रा का शुभारंभ श्री रघुवीर मंदिर में भगवान का पूजन अर्चन करके किया गया।लगभग एक किलो मीटर की इस शोभा यात्रा में रघुवीर मंदिर ट्रस्ट और सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट के हजारों कार्यकर्ता,बड़ी संख्या में साधू संत और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।इस अवसर पर सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ.बी.के.जैन द्वारा बतलाया गया कि, हम सभी के लिए यह परम सौभाग्य का अवसर है कि 500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद इस ऐतिहासिक क्षण का हम सभी को साक्षी बनने का अवसर मिल रहा है | इस दिव्य अनुभूति को हर्षोल्लासपूर्वक मनाने के लिए आज रघुबीर मन्दिर ट्रस्ट द्वारा भगवान श्री राम की भव्य शोभायात्रा नगर में भ्रमण के लिए निकाली गई है।जिसमें हाथी-घोड़े, रथ में भगवान का विग्रह,रामायण आधारित झांकियां, अयोध्या के राम मन्दिर के मॉडल के साथ 108 मंगल कलश सहित माताएं तथा 2500 से अधिक ट्रस्ट के कार्यकर्ता,साधु संत शामिल रहे। ट्रस्टी डॉ. जैन ने इस अवसर पर सभी से अनुरोध किया है कि, भगवान श्री राम के मन्दिर का यह पर्व सारे देश के साथ ही विदेशों में भी मनाया जा रहा है।22 जनवरी को रघुवीर मंदिर में सुंदरकांड पाठ के साथ ही भगवान को 56 भोग का प्रसाद चढ़ाया जाएगा,साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।हम सभी पूरे हर्ष और उल्लास के साथ पर्व को मनाएं और अपने घरों के पास मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना कर इस दिन को यादगार मनाएं।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *