परिजन शव वाहन के लिए परेशान
1 min read
मझगवां – मझगवां में शव वाहन न होने के कारण मझगवां मरचुरी में पोस्टमार्टम के बाद शव ले जाने के लिये परेशान आदिवासी परिवार , ग्राम पंचायत तुर्रा के ग्राम पटांगर निवासी आदिवासी परिवार की बहू सुबह फाँसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी जिसको पुलिस के सहारे किसी तरह मझगवां तो ले आया गया लेकिन अब पोस्टमार्टम उपरांत शव ले जाने को वाहन उपलब्ध नही जिससे आदिवासी परिवार परेशान।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश