गीत गायन व नृत्य प्रतियोगिता सिंधु आइडल 14 जनवरी को टाउन हॉल में
1 min read
सतना- सतना मे सिंधी परंपरागत गीत संगीत और संस्कृति को बढ़ावा देने सिंधी सांस्कृतिक समिति के तत्वावधान में आगामी 14 जनवरी को स्थानी टाउन हॉल में सिंधु आइडल 2024 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आयोजित पत्रकार वार्ता में उक्त जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष विनोद पंजवानी ने बताया कि इस गायन और नृत्य प्रतियोगिता को तीन ग्रुपों जूनियर सीनियर व युगल समूह के रूप में रखा गया है। विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी, मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया जाएगा साथ ही सांत्वना पुरस्कार व विशेष पुरस्कार भी दिए जाएंगे।


समिति संयोजक राजेश कोटवानी ने बताया कि सतना के अलावा मैहर ,नागौद, जैतवारा, रीवा, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, जबलपुर, भोपाल, शहडोल, सीधी एवं छत्तीसगढ़ बिलासपुर, रायपुर, प्रयागराज, कानपुर के अलावा राजस्थान से भी प्रतिभागी इसमें हिस्सा ले रहे हैं। इस कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में प्रख्यात गीतकार नारी लक्ष्यवानी , दिलीप लालवानी भोपाल एवं संगीताचार्य बी डी रूपलानी रीवा तथा बंटी खत्री रायपुर व उर्वी आहूजा बिलासपुर उपस्थित रहेंगे l
अहेश लारिया ब्यूरो चीफ भारत विमर्श सतना मप्र.