आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के घर में हुई चोरी
1 min read
सतना- सिविल लाइन थानांतर्गत जे.पी.रोड गली नं 6 में टावर के पास आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वेवा दीपा पाण्डेय के सूने घर में बीती रात हुई चोरी, घर के मुख्य दरवाजे सहित चारो दरवाजे की कुंडी काटकर घुसे चोर, लाखो की चोरी का है अनुमान, फरियादी सिविल लाइन थाना पहुंचकर दर्ज कराई रिपोर्ट ।
अहेश लारिया ब्यूरो चीफ भारत विमर्श सतना मप्र.