विकसित भारत चित्रकला कार्यशाला प्रारंभ
1 min read
चित्रकूट – आज महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के ललित कला विभाग के संयोजन में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की विकसित भारत परिकल्पना के अंतर्गत दो दिवसीय का चित्रकला कार्यशाला का प्रारंभ कुलपति प्रो. भरत मिश्र ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कार्यशाला में सहभागिता कर रहे कलाकारो से विकसित राष्ट्र के लक्ष्य को अपनी कला के माध्यम से आकार देने का आवाहन किया।
प्रो कपिल देव मिश्र ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने कार्य छेत्र के अनुरूप विकसित भारत अभियान में योगदान करना चाहिए। प्रो. नन्द लाल मिश्र ने तूलिका के माध्यम से इस नई थीम पर कार्य करने का आव्हान किया।
कार्यक्रम का प्रारंभ दीप जलाकर किया गया।छात्रा अन्किता पाठक एवं संस्कृति अग्रवाल ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम संयोजक डा.राकेश कुमार एवं डा. अभय कुमार वर्मा ने कार्यशाला की रूपरेखा एवं उद्देश्य पर संयुक्त रूप से प्रकाश डाला। कार्यशाला मे जगतगुरू रामभद्राचार्य राजकीय दिव्यांग विश्वविद्यालय की प्राध्यापिका डा संध्या मिश्रा सहित दिव्यांग विश्वविद्यालय और ग्रामोदय विश्वविद्यालय के ललित कला के 50 से अधिक विद्यार्थी कार्यशाला में शामिल हैं। प्राध्यापक डॉ प्रसन्न पाटकर एवम डॉ जय शंकर मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश