April 28, 2024

बगदरा घाटी में बनेगा काऊ अभ्यारण्य- उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल

1 min read
Spread the love

चित्रकूट – प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि चित्रकूट के बगदरा घाटी में गौवंश संरक्षण के लिए काऊ सफारी के रुप में गौ अभयारण्य विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र पुराने समय से गौमाता के प्राकृतिक रहवास के रूप में जाना जाता रहा है। इसलिए यहां विचरण करने वाले गौवंशीय पशु स्वस्थ रहते। उन्होंने कहा कि बगदरा घाटी में सड़क के दोनों ओर 20-20 हेक्टेयर क्षेत्र में जंगल क्षेत्र को फेनसिंग कर वन्य प्राणियों से सुरक्षित किया जायेगा। और लगे हुए राजस्व भूमि के 50 एकड़ जमीन पर गौशाला एवं अन्य सुविधाएं विकसित की जायेगी। उन्होंने कहा कि बसामन मामा गौ अभयारण्य की तर्ज पर यहां भी दानदाताओं और जनसहयोग से गौशाला के संचालन में सहयोग लिया जाएगा।इस मौके पर प्रभारी कलेक्टर डा परीक्षित झाड़े, जिला वनमंडलाधिकारी विपिन पटेल ने बगदरा घाटी में बनाए जाने वाले गौ अभ्यारण्य की रूपरेखा और कार्य योजना प्रस्तुत की। गौ-अभ्यारण में लगभग बीस हजार गौवंशीय पशुओं को रखने की व्यवस्था की जायेगी। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि गौवंश के सरंक्षण के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कम से कम 10 हजार गौमाता के संरक्षण के मान से गौ अभयारण्य विकसित किए जाने के प्रयास होने चाहिए।
प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े ने बताया कि बगदरा घाटी के समीप निकटतम ग्राम पिण्डरा और पड़मनिया जागीर में गौशालायें संचालित की जा रही हैं। जिलें में स्वीकृत कुल 110 गौशालाओं में से 90 गौशालायें पूर्ण कर संचालित की जा रही हैं। इनमें नागौद की गौशाला का गोवर्धन योजना से जोड़कर नवोदय विद्यालय में खाना पकाने के लिये गोबर गैस सप्लाई की जा रही है। इसी तरह मुकुंदपुर के समीप की गौशाला से गोबर और गोमूत्र से विभिन्नि वस्तुओं का निर्माण का कर स्वसहायता समूहों को रोजगार से जोड़ा गया है। वनमंडलाधिकारी विपिन पटेल ने बगदरा घाटी में प्रस्तावित गौ-अभ्यारण्य की प्रस्तावना में बताया कि सड़क के दोनो तरफ 20-20 हेक्टेयर का वनक्षेत्र आरक्षित कर फेन्सिंग से वन्य प्राणियों से सुरक्षित किया जायेगा। इसमें चारागाह का विकास भी किया जायेगा। गोवंश के पेयजल की सुविधा के लिये पानी की व्यवस्था सौंसर के माध्यम से की जायेगी। इन सौंसर में बारहों महीने पानी की व्यवस्था रहेगी। इस अवसर पर सीसीएफ रीवा राजेश राय, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गगनेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य उमेश प्रताप सिंह, संजय आरख, प्रबल श्रीवास्तव, बालेंद्र गौतम, राजेंद्र उपाध्याय, एसडीएम जितेंद्र वर्मा एवं वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.