May 14, 2024

किस शहर में होगी नेट परीक्षा?

1 min read
Spread the love

नई दिल्ली – एनटीए हर साल कई प्रमुख परीक्षाओं का आयोजन करता है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने द काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च यूजीसी नेट परीक्षा 2023 की एडवांस इनटिमेशन एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है. इसे ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

किसी भी परीक्षा से पहले उसका सेंटर पता होना बहुत जरूरी है. इससे उम्मीदवारों को बेहतर तैयारी करने का समय मिल जाता है. इसीलिए एनटीए ने यूजीसी नेट 2023 परीक्षा की सिटी स्लिप एडवांस में जारी कर दी है (UGC NET Exam). परीक्षा का शहर पता होने से उम्मीदवार इस हिसाब से अपने आने-जाने की तैयारी कर सकते हैं।
एनटीए ने यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है. इसके मुताबिक, सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 26, 27 और 28 दिसंबर 2023 को आयोजित की जाएगी (UGC NET 2023 Exam Date). एनटीए ने इन्हीं एग्जाम डेट्स के लिए सिटी स्लिप जारी की है (UGC NET December 2023). सभी उम्मीदवार अपने शेड्यूल के हिसाब से आने-जाने की व्यवस्था कर सकते हैं।

यूजीसी नेट 2023 परीक्षा कितने बजे से होगी?

यूजीसी नोटिफिकेशन के अनुसार, पहली शिफ्ट का पेपर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच और दूसरी शिफ्ट का पेपर दोपहर में 3 बजे से शाम 6 बजे के बीच होगा (UGC Notification). नेट सिटी स्लिप डाउनलोड करने में कोई परेशानी होने पर फोन नंबर- 011-40759000/ 011- 6922770 व ईमेल एड्रेस csirnet@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।

CSIR UGC NET 2023 – यूजीसी नेट सिटी स्लिप कैसे डाउनलोड करें?
सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2023 की एडवांस एग्जाम सिटी स्लिप csirnet.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. यूजीसी नेट दिसंबर 2023 एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करना होगा. यूजीसी नेट एडमिट कार्ड भी कुछ दिनों में जारी कर दिए जाएंगे।

भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.