मतगणना परिणाम बोर्ड पर प्रदर्शित करने कर्मचारी नियुक्त
1 min readसतना – विधानसभा निर्वाचन 2023 की मतगणना शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक-1 सतना में 3 दिसंबर को प्रातः 8 बजे से की जायेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने मतगणना दिवस पर मतगणना के परिणाम (चक्रवार और अभ्यर्थीवार) मीडिया कक्ष में लगे बोर्ड पर प्रदर्शित करने विधानसभावार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। जारी आदेशानुसार विधानसभा चित्रकूट का मतगणना परिणाम बोर्ड पर प्रदर्शित करने प्रधानाध्यापक बीएल माझी, रैगांव के लिये सहायक शिक्षक अनिल कुमार सोनी, सतना के लिये शिक्षक अतुल कुमार गर्ग, नागौद के लिये पीसीओ अवध प्रताप सिंह, मैहर के लिये केपी सिंह, अमरपाटन के लिये दिनेश तिवारी एवं विधानसभा रामपुर बघेलान के लिये पीसीओ अशोक द्विवेदी की ड्यूटी लगाई गई है। नियुक्त सभी कर्मचारियों को मतगणना दिनांक को प्रातः 6 बजे इलेक्शन सुपरवाइजर के समक्ष उपस्थिति देकर सौंपे गये कार्य दायित्व को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है।
भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश