शराब के नशे में धुत महंत
1 min read
चित्रकूट – कामदगिरि परिक्रमा मार्ग यूपी स्थित राम जानकी मंदिर कामधेनु द्वितीय मुखारविंद मंदिर के पहले का महंत करण दास शराब के नशे में धुत।मंदिर को महंत ने बनाया मयखाना। शराब पीने की बात पूछने पर लगा कंबल से मुंह छिपाने। आसपास रहने वाले लोगों से मिली जानकारी,आए दिन शराब पीने का आदि है करण दास।नशे की लत पूरी करने बेची मंदिर के अगल बगल की जमीनें।

भारत विमर्श चित्रकूट उत्तर प्रदेश