मतदाता जागरूकता के लिए चित्रकूट में वॉल पेंटिंग
1 min read
चित्रकूट – मतदाता जागरूकता के लिए चित्रकूट में आज इलेक्ट्रोलर लिटरेसी क्लब(ईएलसी) तथा महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा संयुक्त रूप से वॉल पेंटिंग की गई। रामघाट, एमपीटी तिराहा तथा चित्रकूट बस स्टैंड पर हुई वाल राइटिंग/पेन्टिग के माध्यम से वन वोट फॉर नेशन तथा मेरी शान मेरा वोट और वोट मेरा अधिकार जैसे स्लोगन का लेखन किया गया। एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर और स्वीप के कैंपस एंबेसडर डा.उमेश शुक्ल ने बताया कि महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के विद्यार्थी मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर सजग है। ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो भरत मिश्रा भी मतदाता जागरूकता अभियान में शामिल विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते रहते हैं। वॉल पेंटिंग के इस कार्यक्रम में अतिथि ,राजपाल, नागेंद्र, रोहित ,साहिल , प्रियंका,ख्याति आदि छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।


जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश