May 15, 2024

निर्वाचन व्यय की मॉनीटरिंग पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी से करें – जिला निर्वाचन अधिकारी

1 min read
Spread the love

सतना – विधान सभा निर्वाचन 2023 में व्यय लेखा अनुवीक्षण सेल के कार्यों की समीक्षा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में तथा व्यय प्रेक्षक नारेंद्र कुमार सैनी, उमेश राठौर, संजीत कुमार की उपस्थिति में सपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर मैहर रानी बाटड, पुलिस अधीक्षक सतना आशुतोष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर अग्रवाल, वनमंडलाधिकारी विपिन पटेल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषि पवार, एडिशनल एसपी शिवेश सिंह सहित रिटर्निंग आफीसर नीरज खरे, जीतेंद्र वर्मा, सुरेश गुप्ता, आरती यादव, सुरेश जादव, एपी द्विवेदी, आरएन खरे एवं उनकी व्यय लेखा की टीम, आबकारी एवं आयकर विभाग के अधिकारी सहित नोडल अधिकारी व्यय लेखा एवं उनके सदस्य उपस्थित रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने कहा कि निर्वाचन व्यय किसी भी चुनाव का महत्वपूर्ण हिस्सा है। प्रत्याशियों एवं राजनैतिक दलों के चुनाव खर्च की निगरानी के लिए विभिन्न दलों का गठन किया गया है। व्यय अनुवीक्षण सेल में लगी हुई समस्त व्यय लेखा टीम का मुख्य उद्देश्य अतिरिक्त और छुपे हुये व्यय को रोकना है। उन्होने कहा कि अगले 25 दिन तक सभी व्यय लेखा की टीमें चौबीसों घंटे सक्रिय होकर कार्य करें। आयोग द्वारा निर्धारित की गई गाइडलाइन के अनुसार निर्वाचन व्यय की मानीटरिंग सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि उड़नदस्ता दल, लेखा दल, स्थैतिक निगरानी दल, मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मानीटरिंग समिति सहित विभिन्न दलों का गठन किया गया है। सभी व्यय लेखा टीमें और संबंधित विभाग आयकर, जीएसटी, आबकारी निर्वाचन आयोग द्वारा चाही गई रिपोर्ट नियमित रुप से और समय पर प्रेषित करायें।
इस मौके पर व्यय प्रेक्षक विधानसभा क्षेत्र मैहर और अमरपाटन उमेश राठौर ने व्यय लेखा टीमें सभी प्रत्याशियों के शैडो अकांउट का बेहतर रुप से संधारण करें। इसमें सहायक व्यय प्रेक्षक की मुख्य जिम्मेदारी है। साथ ही रिटर्निंग ऑफीसर की भी जिम्मेदारी महत्वपूर्ण होगी। विधानसभा क्षेत्र चित्रकूट, नागौद और रैगांव के लिये नियुक्त व्यय प्रेक्षक नारेंद्र कुमार सैनी ने कहा कि निर्वाचन व्यय में एफएसटी और वीएसटी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सभी दलों को दो-दो बार प्रशिक्षण दिया जा चुका है। व्यय लेखा की टीमें एक-दूसरे के साथ सूचनाओं को आदान-प्रदान कर बेहतर समन्वय स्थापित करते हुये फ्री एंड फेयर इलेक्शन कराने में अपना योगदान दें। विधानसभा क्षेत्र सतना और रामपुर बघेलान के लिये नियुक्त व्यय प्रेक्षक संजीत कुमार ने कहा कि सभी टीमों को बेहतर प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इसलिये कोई समस्या नहीं आयेगी। उन्होने बताया कि पूरे चुनाव में जीतने वाला उम्मीदवार एक होता है। लेकिन खर्च का हिसाब-किताब सभी उम्मीदवारों को रखना जरुरी है। उन्होने बताया कि मतदान के पूर्व 14 नवंबर को अभ्यर्थियों के व्यय खाते का अंतिम निरीक्षण किया जायेगा।
कलेक्टर मैहर रानी बाटड ने बताया कि मैहर जिले के अंतर्गत मैहर और अमरपाटन दो विधानसभा क्षेत्र आते हैं। जिसमें व्यय की मॉनीटरिंग और परमिशन देने के लिये रिटर्निंग ऑफीसर सेल बनाये गये हैं। पुलिस अधीक्षक सतना आशुतोष गुप्ता ने बताया कि जिले में 37 थाना अंतर्गत 23 सीमावर्ती नाके और 11 अंतर्राज्यीय नाके स्थापित किये गये हैं। जिनमें एसएसटी और वीएसटी भी अतिरिक्त रुप से निगरानी रख रही है। उन्होने बताया कि रामपुर बघेलान के नाके में लगभग 100 तोता पक्षी के तस्कर को पकड़ा गया है। वन विभाग के सहयोग से इस मामले में आवश्यक कार्यवाही कराई गई है। इसी प्रकार बड़ी मात्रा में चांदी भी पकड़ी गई है। इस मामले में कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक मैहर ने बताया कि मैहर जिले के सभी एसएसटी नाकों पर सघन नजर रखी जा रही है। मैहर के नवरात्रि मेले के पश्चात और ज्यादा सक्रियता से कार्यवाहियां की जायेंगी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवेश सिंह ने बताया कि अब तक 1426 लीटर अवैध मदिरा जब्त की गई है। इसी प्रकार संपत्ति विरुपण, व्हीकल एक्ट और एनडीपीएस के तहत प्रकरण बनाये गये हैं। आयकर विभाग के महेंद्र कुमार ने बताया कि आचार संहिता के दौरान हवाला से संबंधित लगभग 46 लाख रुपये जब्त कर बैंक में जमा कराये गये हैं। जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम ने बताया कि जिले में कुल 71 कंपोजिट मदिरा दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाकर दुकानों की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है। इस मौके पर सहायक व्यय प्रेक्षक अशोक मिश्रा और जिला व्यय लेखा टीम के मनीष तिवारी भी उपस्थित थे।

भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.