सेजवार भैरम बाबा में किया गया दंगल का आयोजन
1 min read
चित्रकूट – सुप्रसिद्ध गुप्त गोदावरी स्थित सेजवार के भैरम बाबा में ग्राम पंचायत टेढ़ी पतवनिया, सेजावार व खरहा पंचायत सरपंचों के द्वारा दंगल का आयोजन किया गया, दंगल के मुख्य अतिथि रहे दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट के संगठन सचिव अभय महाजन का पुष्प और छाया चित्र भेंट कर स्वागत किया गया, संगठन सचिव ने छोट्टन पहलवान झांसी और उमाशंकर मऊ टिटीहरा पहलवान का परिचय लेते हुए उत्साह बढ़ाया और दंगल की शुरुवात की इस अवसर पर डॉ. अशोक कुमार पाण्डेय सचिव डीआरआई, श्यामदीन शर्मा, दिनेश कुमार त्रिपाठी, गुड़िया नरेंद्र प्रताप सिंह सरपंच टेढ़ी पतवनिया, जयकरण यादव सरपंच सेजवार, केशा बाई बाबूराम वर्मा सरपंच खरहा एवं भारी संख्या में ग्रामीण व दर्शक मौजूद रहे।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश