नागौद टिकट वितरण से नाराज गगनेन्द्र समर्थक पहुंचे भाजपा कार्यालय
सतना – नागौद विधानसभा में टिकट वितरण से नाराज गगननेंद्र के सैकड़ों की तादात में समर्थक हुए इकट्ठा। कार्यालय के गेट के सामने बैठे कार्यकर्ता, संगठन पर लगाया तानाशाही का आरोप, कार्यकर्ताओं का कहना है 5 साल संघर्स हमारा नेता करे, सर्वे में उनका नाम आये और टिकट उन्हें दी जाए जो खुद चुनाव न लड़ने का भरी सभाओं में ऐलान कर चुके हैं।
अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश
