जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी प्रतिभागियों को मतदान की दिलाई शपथ
1 min read
सतना – विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरुक एवं प्रेरित करने के उद्देश्य से मंगलवार को पुलिस परेड ग्राउंड सिविल लाइन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा की उपस्थिति में भारत निर्वाचन आयोग के लोगो का मानव श्रृंखला के माध्यम से चिन्हांकन किया गया। स्वीप संबंधी गतिविधियों के इस आयोजन में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी उपस्थित प्रतिभागियों को मतदान की शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े,निगमायुक्त श्री अभिषेक गहलोत सहित अधिकारी- कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित रहे।

भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश