July 13, 2025
Spread the love

चित्रकूट – संपूर्ण देश में चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत आज महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय ने कुलपति प्रो भरत मिश्रा के नेतृत्व में ग्रामवासियों के साथ मिलकर स्वच्छता के लिए सामूहिक श्रमदान किया। साथ ही कन्या छात्रावास में रह रही छात्राओ ने ग्रामोदय कैंपस में स्वच्छता के लिए श्रमदान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर ग्रामोदय विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों और छात्र छात्राओं ने रजौला गांव जाकर ग्रामवासियों के साथ मिलकर स्वच्छता के लिए एक घंटे का सामूहिक श्रमदान किया।

इस दौरान कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने छोटे छोटे बच्चो को भी श्रमदान के लिए उत्साहित किया और श्रम के महत्व को समझाया। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज प्रातः ग्रामोदय परिवार शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय रजौला मे एकत्रित हुए। तत्पश्चात कुलपति प्रो भरत मिश्रा के नेतृत्व में ग्रामोदय विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी और छात्र छात्राओं ने ग्रामवासियों के साथ मिलकर स्वच्छता के लिए पूरे उत्साह से श्रमदान किया। इस दौरान कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने गांव की गलियों, रास्तों से गुजरने वाले पुरुषों, महिलाओं और बच्चों को भी स्वच्छता और श्रमदान के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो आर सी त्रिपाठी, अधिष्ठातागण प्रो आई पी त्रिपाठी, प्रो अमरजीत सिंह, प्रो डीपी राय आदि मौजूद रहे। स्वच्छता अभियान के संयोजक प्रो शशि कांत त्रिपाठी अधिष्ठाता छात्र कल्याण और सह संयोजक डॉ उमेश कुमार शुक्ला, डॉ श्याम सिंह गौर, डॉ देवेंद्र प्रसाद पांडेय, डॉ रविकांत श्रीवास्तव, प्रो घनश्याम गुप्ता के संयुक्त समन्वयन मे हुए स्वच्छता अभियान मे कृषि संकाय , कला संकाय, ग्रामीण विकास एवम व्यवसाय प्रबंधन संकाय, अभियांत्रिकी एवम प्रौद्योगिकी संकाय, विज्ञान एवम पर्यावरण संकाय के विद्यार्थी शामिल रहे।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *