अवैध गांजा की तस्करी कर रहे नशे के सौदागरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
1 min read
चित्रकूट – सतना जिले की चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र के सभापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस द्वारा गांजा तस्करी करने वाले दो युवकों से 1 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद करते हुए दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जहां से दोनो को जेल भेज दिया गया है।
सभापुर पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली थी कि बिरसिंहपुर स्थित कटरा टोला निवासी कृष्ण कुमार द्विवेदी अपने सहयोगी राजेश वर्मा के साथ एक झोले में गांजा लिए मोटरसाइकिल से मझगवां की तरफ जा रहा है, जिसकी जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस रवाना हुई और दोनों की गिरफ्तारी का प्रयास किया गया , लेकिन दोनों पुलिस को को देखकर भागने लगे, जिसके बाद पुलिस द्वारा घेराबंदी करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया एवं उनके कब्जे से मादक पदार्थ गांजा जप्त करते हुए न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है!

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश