पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु प्रतीक्षा सूची घोषित व रेगुलर पाठ्यक्रमों मे प्रवेश की तिथि बढ़ी
1 min read
चित्रकूट – महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पीएचडी पाठयक्रमों सत्र 2023_24 में प्रवेश हेतु संपन्न प्रवेश परीक्षा (लिखित और साक्षात्कार) मे सफल अभ्यर्थियों के विषयवार घोषित परीक्षा परिणाम के अनुक्रम मे प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गई है। विस्तृत विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। इस आशय की जानकारी देते हुए अध्यक्ष प्रवेश समिति प्रो आर पी बाजपेई ने बताया है कि प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को 30 सितंबर 2023 को सायं 5 बजे के बाद शोध निदेशालय में संपर्क करना होगा।
व महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा संचालित नियमित पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु 30 सितंबर 2023 तक एमपी ऑनलाइन पोर्टल के द्वारा प्रवेश आवेदन किए जा सकते हैं। इस आशय की जानकारी अध्यक्ष प्रवेश समिति प्रो आर पी बाजपेई ने देते हुए बताया कि पीएचडी एवम एमएससी कृषि पाठ्यक्रम के अलावा अन्य सभी रेगुलर पाठ्यक्रमों में प्रवेश आवेदन हेतु आवेदन तिथि को बढ़ाकर 30 सितंबर 2023 कर दिया गया है।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश