आईटीईपी पाठ्यक्रमो में प्रवेश के लिए हुई काउंसिलिंग
1 min read
चित्रकूट – राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों के अनुरूप अध्यापक शिक्षा के लिए नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर एजूकेशन नई दिल्ली द्वारा एनटीए के माध्यम से आयोजित लिखित परीक्षा मे अर्जित प्राप्तांको के आधार पर महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के अमर्त्यसेन सभागार में आईटीईपी ( बीएबीएड, बीएससीबीएड, बीकॉमबीएड) पाठ्यक्रमों में सत्र-2023-24 में प्रवेश हेतु काउंसिलिंग का आयोजन किया गया। देश के विभिन्न प्रदेशों के अभ्यर्थियों ने ग्रामोदय विश्वविद्यालय के एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर प्रवेश काउंसिलिंग हेतु पंजीकरण कराया था। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार 150 सीटो में प्रवेश के लिए प्रत्यक्ष रूप से मध्यप्रदेश सहित उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, उड़ीसा आदि प्रदेशों से आए अभ्यर्थी काउंसिलिंग प्रक्रिया में संमिलित हुए। काउंसिलिंग के साथ साथ पंजीकरण की सतत प्रक्रिया की व्यवस्था जारी रखी गई थी। कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने काउंसिल स्थल में स्वयं आकर अभ्यर्थियों और अभिभावकों का उत्साह बढ़ाया। अध्यक्ष प्रवेश समिति प्रो आर पी बाजपेई के अनुसार प्रवेश काउंसिलिंग में सफल अभ्यर्थियों को ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुल्क जमा करने के लिए मोबाइल सन्देश भेजे गए है। प्रत्यक्ष काउंसिलिंग प्रक्रिया में डॉक्टर वाई के सिंह, डॉक्टर वीरेंद्र उपाध्याय, डॉक्टर अनिल अग्रवाल, डॉक्टर सी पी गूजर,डॉक्टर श्याम सिंह गौर आदि ने सहभागिता की।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश