हरतालिका तीज में होगी अखंड सौभाग्य की प्राप्ति
1 min read
इस साल 18 सितंबर को हरतालिका तीज का व्रत रखा जा रहा है। हरतालिका तीज व्रत के दिन मां पार्वती और भगवान शिव की पूजा की जाती है। इस दिन सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य की प्राप्ति और परिवार की सुख-समृद्धि के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। सुहागिन महिलाओं के अलावा अविवाहित लड़कियां भी इस दिन मनचाहे वर की कामना के लिए हरतालिका तीज का व्रत रखती हैं। हरतालिका तीज पर महिलाएं व्रत रखते हुए भगवान शिव, माता पार्वती और गणेश जी की पूजा आराधना करती हैं। मान्यता है कि इस व्रत को करने से शिव जी और मां पार्वती का आशीर्वाद प्राप्त होता है। साथ ही सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इसके अलावा इस दिन महिलाएं एक दूसरे को शुभकामना संदेश भी देती हैं। यहां हम आपके लिए शुभकामना संदेश लेकर आए हैं। यहां से आप भी अपनी सखी-सहेलियों और रिश्तेदारों को खूबसूरत संदेश भेजकर हरतालिका तीज की शुभकामना दे सकती हैं-सोलह श्रृंगार कर मां गौरी की तरह रखें उपवास, मन में होगी श्रद्धा तो मिलेगा भगवान शिव जैसा परिवार।
भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश