गुणवत्ता संवर्धन कार्यशाला हुई संपन्न
1 min read
चित्रकूट – महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.भरत मिश्र की अध्यक्षता में दूरवर्ती क्षेत्रीय केंद्र इन्दौर में गुणवत्ता संवर्धन कार्यशाला सम्पन्न हुई। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो भरत मिश्र ने दूरवर्ती शिक्षा के विविध आयामों पर प्रकाश डालते हुए इन्दौर के सुदूर आदिवासी अंचलों में शिक्षा का प्रकाश पहुंचाने पर बल दिया। दूरवर्ती केंद्र के निदेशक डा.कमलेश थापक ने कहा कि कौशल शिक्षा तथा रोजगार सम्बन्धी पाठ्यक्रमों के संचालन में दूरवर्ती मोड़ तकनीक को बताते हुए दूरवर्ती माध्यम से शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। इन्दौर क्षेत्रीय केंद्र के समन्वयक डा.कमल सेठी ने आभार व्यक्त किया।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश