प्रेमी जोड़े की जमकर धुनाई, तमाशबीनों का लगा रहा हुजूम
1 min read
सतना – मामला स्कूली छात्रा के लापता होने से जुड़ा है । 12की छात्रा पिछले बुधवार से लापता थी । परिजन तलास में जुटे हुए थे ।और आज पांच दिन बाद छात्रा एक युवक के साथ धवारी मुहल्ले में दिखी , प्रेमी युवक परिजनों को देख बाइक से निकल भागे ,लड़की के परिजनों ने पीछा किया और सिटी कोतवाली चौराहे में रोक लिया । लड़की को अपने साथ घर लेजाने लगे मगर लड़की घर जाने को तैयार नही हुई। फिर क्या था। लड़की के भाई और मां ने दोनो की पिटाई कर दी। करीब बीस मिनट तक हंगामा चलता रहा। लड़का शिवमूरत भी मझगवां का निवासी बताया जा रहा और लड़की भी ।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश