मैहर को बनाया गया जिला: मुख्यमंत्री
1 min read
भोपाल – मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि माँ शारदा की नगरी मैहर को जिला बनाया जाएगा, आज से ही जिला बनाने की प्रक्रिया आरंभ होगी। मुख्यमंत्री चौहान ने मैहर की सभा को निवास कार्यालय समत्व से वर्चुअली संबोधित करते हुए यह घोषणा की है। जिसमे मैहर के 122 पटवारी हल्के, अमरपाटन के 53 हल्के और रामनगर 59 हल्के मिला 234 हल्के मैहर जिले में हुए सम्मलित।
भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश