जीजा दो वर्ष की लड़की को लेकर हुआ फरार
1 min read
चित्रकूट – थाना चित्रकूट क्षेत्र के हनुमान धारा वार्ड क्रमांक 7 से जीजा अपनी साली की दो वर्ष की लड़की को लेकर फरार हो गया जिसकी सूचना लड़की की मां सोनू बाई पति दिस्मभर खटीक उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 3 गोस्वामी नगर राजपुर जिला चित्रकूट ने रिपोर्ट दर्ज कराया। सोनू बाई ने जानकारी देते हुए बताया है की मैं 30 अगस्त को अपने ससुराल राजापुर से मायके हनुमान धारा रक्षाबंधन में अपने एक बेटा और एक बेटी को लेकर आई हुई थी साथ में मेरी बड़ी बहन और जीजा भी अपने बच्चो को लेकर आए हुए थे, रात में हम लोग अपने परिवार के साथ सो रहे थे और मेरे जीजा छत पर सो रहे थे रात के करीब 4:30 बजे देखा गया की मेरे बेटी अनमोल नहीं थी जीजा भी अपने बच्चों के साथ गायब था जीजा शराब भी बहुत ज्यादा पी रखा था, घर में बेटी के नही होने पर अफरा तफरी मच गई पूरे मामले की जानकारी चित्रकूट थाना में बताया गया और रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है पुलिस ने धारा 363 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है । पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस ने फरार व्यक्ति की लोकेशन का पता लगा चुकी है जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश