डकैती की योजना बनाने वाले बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा
1 min read
चित्रकूट – थाना चित्रकूट पुलिस ने डकैती की योजना बनाने वाले पांच अंतर्राजीय बदामसों को डकैती को अंजाम देने के पहले गिरफतार कर लिया। पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना दी गई थी की सती अनुसुया मोड़ से अनुसुया जाने वाली झूरी नदी के पुल के पहले जंगल में पांच अज्ञात बदमाश हथियार के साथ महुआ के पेड़ के नीचे बैठे हैं उनके पास कट्टा,चाकू,कुल्हाड़ी भी है आपस में पांचों व्यक्ति रात्रि में डकैती करने की योजना बना रहे हैं सूचना पाते ही अनुविभागीय अधिकारी भारतेन्दु शर्मा के निर्देशानुसार थाना प्रभारी अभिषेक पाण्डेय अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर सभी को घेरा बंदी करके धर दबोचा जिनके नाम दीपू ऊर्फ दीपक साहू पिता स्वर्गीय रतन लाल साहू उम्र 23 वर्ष निवासी मनोरीगंज मर्दन नाका बांदा, प्रमोद साहू पिता स्वर्गीय रतन लाल साहू उम्र 25 वर्ष निवासी मनोरीगंज मर्दन नाका बांदा,रिंकू चौरसिया पिता सुरेशचंद्र चौरसिया उम्र 24 वर्ष निवासी मचेना मोहल्ला बांदा,अनुराग ऊर्फ आदित्य सोनी पिता किशन सोनी उम्र 22 वर्ष निवासी बिनौठा मोहल्ला बांदा,लवलेश यादव पिता रामदीन यादव उम्र 29 वर्ष निवासी पतवन बबेरू बांदा उत्तर प्रदेश के सभी बताए जाते हैं। यह सभी लोगों ने बताया है की हम जंगल में इकठ्ठा होकर रात्रि में राधेश्याम पाण्डेय निवासी सती अनुसूया के घर में डकैती डालने की योजना बना रहे थे एवं दिन में राधेश्याम पाण्डेय के घर आस पास घूम कर मुयाना किया है इन आरोपियों के खिलाफ कृत्य धारा 399, 402 IPS,25(B),25/27 आर्म एक्ट, धारा 11,13 एडी एक्ट का प्रथम दृष्टया क्र.191/23 पंजीवध्द कर विवेचना में लेकर न्यायालय में पेश किया गया है।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश