नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत – सतीअनुसुया
1 min read
चित्रकूट – पर्यटन स्थल चित्रकूट के सतीअनुसूया नदी में डूबने अलख राम पिता पातर गौतम उम्र 45 वर्ष निवासी तुर्शमा सराबस्ति थाना मल्हीपुर जिला बहिराईच उत्तर प्रदेश की मौत हो गई, परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया है की हम सभी लोग एक बस में सवार होकर तीर्थ यात्रा करने आए थे दर्शन के दौरान सभी घूमने निकले तभी अलख राम नहाने लगा और अचानक नदी में डूब गया इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा चित्रकूट थाना को दी गई सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस पहुंच कर शव को निकलवाया और पचनामा कर मझगवां पीएम के लिए भेजा गया।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश