April 28, 2024

चित्रकूट पुलिस ने शराब तस्करो को रंगे हाथ दबोचा

1 min read
Spread the love

चित्रकूट – आशुतोष गुप्ता पुलिस अधीक्षक सतना के कुशल निर्देशन पर आशीष कुमार जैन अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चित्रकूट के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी अभिषेक पाण्डेय के नेतृत्व में थाना चित्रकूट के केवटरा स्कूल के पास से कुल 60 लीटर अवैध हाथ भट्ठी की बनी कच्ची शराब कीमती 7800/- रुपये की परिवहन करते अन्तर्राजीय गोण्डा उ.प्र. निवासी 03 शराब तस्करो को रंगे हाथ दबोचा। सउनि रामावतार रावत हमराह सहायक उप निरीक्षक एस.पी.बागरी आरक्षक 391 सन्तोष कुमार वर्मा आरक्षक 1094 विकाश पाल एवं चालक प्रधान आरश्क्षक 306 दिनेशलाल मय शासकिय वाहन क्रमांक एमपी03ए 4838 के साथ कस्बा देहात जुर्म जरायम की पतासाजी हेतु रवाना हुआ था। दौरान कस्बा हुये थे जैसे ही नयागांव पहुचे तो जरिये मुखबिर सूचना मिली कि 03 व्यक्ति ग्राम केवटरा स्कूल के पीपल के पेड के पास 03 प्लास्टिक की गैलन में देशी महुआ हाथ भट्टी की अवैध शराब बिक्री हेतु लिये बैठे है। मुखबिर सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु हमराह स्टाफ एवं राहगीर साक्षीगणो साथ लेकर मुखबिर के बताये अनुसार ग्राम केवटरा स्कूल के पीपल के पेड के पास पहुंचकर देखे जो 3 व्यक्ति ग्राम केवटरा स्कूल के पीपल के पेड के पास 03 प्लास्टिक के गैलन लिये बैठे थे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें हमराह स्टाफ एवं गवाहानों की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया तो नाम पता पूछने पर एक व्याक्ति अपना नाम मुन्ना लाल यादव पिता रामसुन्दर यादव उम्र 48 वर्ष निवासी बीरेपुर थाना मोतीगंज जिला गोण्डा उत्तर प्रदेश व राधेश्याम बरबार पिता स्व. राजाराम बरबार उम्र 40 वर्ष निवासी पोडरी भोरहा थाना मोतीगंज जिला गोण्डा उत्तरप्रदेश,रामशंकर बरबार पिता स्व.सियाराम बरबार उम्र 43 वर्ष निवासी मतोनिया थाना मोतीगंज जिला गोण्डा उत्तरप्रदेश का होना बताया । तीनो के पास जो कुल 60 लीटर कीमती 7800 रूपये की शराब मिली । आरोपीगण उपरोक्त के कब्जे से 3 प्लास्टिक के गैलनों मे 60 लीटर हाथ भट्टी महुआ की बनी अवैध शराब कीमती 7800 रूपये की मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया। आरोपीगणों का कृत्य मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) आबकारी एक्ट अंतर्गत दंडनीय अपराध पाये जाने से मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक गिरफ्तार किया गया । वापसी पर अपराध क्र.182/23 कायम कर विवेचना में लिया गया । आरोपी गणो को माननीय न्यायाल पेश किया गया । जो माननीय न्यायालय के आदेश से केन्द्रीय जेल सतना मे निरुद्ध किया गया है इसमें
थाना प्रभारी उपनिरी अभिषेक पाण्डेय ,सउनि रामावतार रावत ,सउनि शिवप्रसाद बागरी ,आर 894 गणेश विश्वकर्मा ,आर 391 सन्तोष कुमार ,आर 978 विनोद द्विवेदी , आर 1094 विकास पाल , प्र.आर. चालक 306 दिनेशलाल की मुख्य भूमिका रही।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.