December 13, 2025

पंचायत सचिवों को शिवराज सरकार से मिला उपहार

1 min read

भोपाल- मप्र विधानसभा चुनावों से पहले सीएम शिवराज ने पंचायत सचिवों के लिए बड़ी घोषणा की है। सीएम ने आज पंचायत सचिवों के सम्मलेन में कहा कि पंचायत सचिव, सरकार और ग्राम पंचायत के बीच सेतु का काम करते हैं।

सीएम शिवराज ने लाल परेड मैदान भोपाल में आयोजित ग्राम पंचायत सचिव सम्मेलन में सचिवों की बहुत सराहना की, उन्होंने कहा कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है। गांवों को विकसित, सुविधा संपन्न और आत्मनिर्भर बनाना, ये विकसित भारत के लिए जरूरी है। गांवों के उत्थान की नींव अगर कोई है तो वो पंचायत सचिव हैं, विकास के कार्यों को धरती पर उतारने और हितग्राहीमूलक योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए पंचायत सचिवों ने अद्भुत काम किया है।

मुख्यमंत्री ने की ये घोषणाएं….

  1. महीने की 1 तारीख को मिलेगा वेतन ,ये प्रयास तेज किये जायेंगे।
  2. पंचायत सचिवों को 7वें वेतनमान का लाभ तत्काल प्रभाव से दिया जाएगा।
  3. पंचायत सचिव की असमय मृत्यु पर आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी।
  4. पंचायत सचिवों को सेवानिवृत्त होने पर एकमुश्त ₹3 लाख की राशि देंगे।
  5. पीसीओ के पदों पर नियुक्ति के समय 50% आरक्षण ग्राम पंचायत सचिवों को मिलेगा।
  6. 5 लाख रुपये का दुर्घटना और स्वास्थ्य बीमा मिलेगा।
  7. नियमित कर्मचारी के समान पंचायत सचिवों को सभी सुविधाएं देने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।

भारत विमर्श भोपाल म.प्र.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *