July 4, 2024

AAP सांसद संजय सिंह पूरे सत्र के लिए निलंबित

1 min read
Spread the love

नई दिल्ली – राज्यसभा में जब कार्यवाही चल रही थी और सांसद सवाल जवाब कर रहे थे. तभी आप सांसद संजय सिंह सभापति जगदीप धनखड़ की कुर्सी के सामने आकर जोर जोर से बोल रहे थे. वहीं, जगदीप धनखड़ उन्हें सीट पर बैठने के लिए कह रहे थे. लेकिन संजय सिंह वहीं डटे रहे, इसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। मणिपुर में दो महिलाओं के साथ दरिंदगी के मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ. हंगामे के दौरान आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद वेल में राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ की कुर्सी के सामने पहुंचकर विरोध करने लगे. इस दौरान वे जगदीप धनखड़ को हाथ दिखाकर कुछ बोल रहे थे. इसके बाद उन्हें पूरे मॉनसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि राज्यसभा में जब कार्यवाही चल रही थी और सांसद सवाल जवाब कर रहे थे. तभी आप सांसद संजय सिंह सभापति जगदीप धनखड़ की कुर्सी के सामने आकर जोर जोर से बोल रहे थे. वहीं, जगदीप धनखड़ उन्हें सीट पर बैठने के लिए कह रहे थे।
इसी बीच नेता सदन पीयूष गोयल ने कहा, संजय सिंह की इस तरह की हरकत सही नहीं है. ये सदन के नियमों के खिलाफ है. उन्होंने कहा, मैं सभापति से अपील करता हूं कि वे संजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई करें. उन्होंने कहा, सरकार संजय सिंह के सस्पेंशन के लिए प्रस्ताव लाती है कि उन्हें पूरे मॉनसून सत्र के लिए सस्पेंड किया जाए. इस पर सभापति ने कहा कि आप प्रस्ताव लाएं।

भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.