May 2, 2024

दो अंतरराज्यीय आरोपियों को पुलिस ने अवैध शस्त्र के साथ गिरफतार कर भेजा जेल

1 min read
Spread the love

चित्रकूट – थाना चित्रकूट पुलिस की अपराध नियत्रंण मे एक और बडी कार्यावाही की। रजौला बाईपास के पास दो अवैध शस्त्र धारण किये अन्तर्राज्यीय आरोपियों को घटना अन्जाम देने के पूर्व गिरफ्तार कर सलाखो के पीछे भेजा गया।
पुलिस मुख्यालय भोपाल म.प्र. द्वारा राज्य स्तर पर अपराध की रोकथाम, प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही एवं अवैध मादक पदार्थ ,अवैध शस्त्र ,जुआ, सट्टा गौवंश एक्ट के विरुद्ध आदोश के पालन मे कार्यवाही हेतु आशुतोष गुप्ता पुलिस अधीक्षक सतना के कुशल निर्देशन पर आशीष कुमार जैन अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चित्रकूट जिला के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी चित्रकूट अभिषेक पाण्डेय के नेतृत्व मे 02 315 बोर कट्टे एवम 02 जिन्दा कारतूस के साथ दीगर राज्य के आरोपीगणो को घटना अन्जाम के पूर्व किया गया गिरफ्तार किया गया।

बीते दिन बुधवार को सउनि शारदा प्रसाद सोनवंशी हमराह के.के. द्विवेदी, आरक्षक 312 संतोष राय के कस्बा गस्त मे रवाना हुआ था। दौरान कस्बा गस्त रजौला तिराहा मे जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति जो रजौला कामतानाथ बायपास तिराहा मे पेड़ के पास अवैध रूप से कट्टा लिए आम जनता को डरा धमका रहे है जो कोई गंभीर वारदात करने की फिराक मे है जो मौके मे साक्षीगण को मुखबिर सूचना से अवगत कराया जाकर साक्षियों को साथ लेकर मुखबिर के बताए स्थान पर रेड किया तो रजौला कामतानाथ बायपास तिराहा मे पेड़ के पास दो व्यक्ति बैठे दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिसे घेराबंदी कर हमराह स्टाफ एवं गवाहनों के सहयोग से पकड़ा गया तथा जिनका नाम पता पूछने पर अपना नाम क्रमशः वीरेन्द्र हरिजन पिता राजू हरिजन उम्र 26 वर्ष निवासी सीताराम का पुरवा थाना अतर्रा जिला बांदा उ.प्र. एवं इम्तियाज अली पिता इरसाद अली उम्र 26 वर्ष निवासी अलई तालाब सूपीनगर मौदहा थाना मौदहा जिला हमीरपुर उ.प्र. का बताये । जिनकी विधिवत तलासी ली गई तो वीरेन्द्र हरिजन दाहिने कमर के नीचे एक अदद 315 बोर देशी कट्टा खोसे पाया गया एवं बायीं जेब मे 01 नग जिंदा कारतूस लिये मिला एवं इम्तियाज अली की तलासी ली गई तो अपने बायें तरफ कमर मे पैंट के नीचे एक अदद 315 बोर देशी कट्टा खोसे मिला एवं दाहिने तरफ जेब मे 01 नग जिंदा कारतूस मिला। आरोपीगणो के आधिपत्य मे पाए गए 315 बोर देशी कट्टे, कारतूस के संबंध मे वैध कागजात नही पाय़े गये ।आरोपी वीरेन्द्र हरिजन के कब्जे से एक अदद 315 बोर देशी कट्टा एवं 01 नग जिंदा कारतूस आरोपी इम्तियाज अली के कब्जे से अदद अदद 315 बोर देशी कट्टा एवं 01 नग जिंदा कारतूस समक्ष गवाहान मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया आरोपीगणो का यह कृत्य अपराध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट 11/13 एडी एक्ट के अंतर्गत दण्डनीय अपराध पाए जाने से अपराध क्र.160/23 कायम कर विवेचना मे लिया गया।
वीरेन्द्र पिता राजू हरिजन उम्र 26 वर्ष निवासी सीताराम का पुरवा थाना अतर्रा जिला बांदा उ.प्र
.इम्तियाज अली पिता इरसाद अली उम्र 26 वर्ष निवासी अलई तालाबसूपीनगर थाना मौदहा जिलाहमीरपुर उ.प्र,
बरामदी- 02 नग 315 बोर के कट्टा कीमती 20000/- + 02 जिन्दा कारतूस 1000/- कुल कीमती 21000/-
अभिषेक पाण्डेय थाना प्रभारी चित्रकूट, शारदा प्रसाद,सउनि के.के. द्विवेदी ,सउनि एस.पी. बागरी , प्र.आर.752 श्यामलाल ,आर 894 गणेश ,आर 978 विनोद द्विवेदी ,आर 312 सन्तोष राय,आऱ 391 संतोष कुमार ,आर 1094 विकास पाल की मुख्य भूमिका रही

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.