अक्षय कुमार की ‘ओह माय गॉड 2’ की कहानी हुई लीक
1 min read
मुम्बई – अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ की कहानी लीक होती नजर आ रही है। एक यूजर ने दावा किया है कि फिल्म की कहानी बुली कम करने के मकसद से इंडियन स्कूल से सेक्स एजुकेशन जरूरी करने पर बेस्ड है। इसके अलावा कहानी धर्म और होमोफोबिया के इर्द-गिर्द भी दिखती है। हालांकि, इन दावों को लेकर कोई प्रूफ मौजूद नहीं है।
अक्षय कुमार बहुत जल्द अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘OMG 2’ लेकर हाजिर हो रहे हैं जो कि दर्शकों की पसंदीदा फिल्म OMG की सीक्वल है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ और कुछ कैरक्टर पोस्टर्स भी आए। इन झलकियों ने लोगों की उत्सुकता को बढ़ा दिया है। अब कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि फिल्म की कहानी होमोफोबिया पर बेस्ड है। ये कहानी इंडियन स्कूल में सेक्स एजुकेशन जरूरी करने के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी। यहां बता दें कि Homophobia एक प्रकार का ऐसा डर है जो लोगों में homosexual लोगो को देख कर होता है।
लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का प्लॉट किसी रेडिट अकाउंट पर लीक हो गया है। इस साइट के वायरल पोस्ट में ये दावा किया गया है कि फिल्म की कहानी एक गे (Gay) लड़के के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जिसे कॉलेज में स्टूडेंट्स काफी बुली करते हैं। आखिरकार वो लड़का सुसाइड कर लेता है। इस पोस्ट में ये भी बताया गया है कि इस घटना से टूट चुके कॉलेज प्रफेसर (पंकज त्रिपाठी) कोशिश करते हैं कि कॉलेज में सेक्स एजुकेशन अनिवार्य हो, ताकि स्टूडेंट्स को जानकारी मिले और इससे बुली भी कम होगा। इसका विरोध धार्मिक लोग करते हैं और इसे ईश्वर की रचना के खिलाफ मानते हैं। इस कहानी में भगवान शिव (अक्षय कुमार) की मदद ली गई है।
फिल्म ‘ओह माई गॉड 2’ पंकज त्रिपाठी शिव भक्त प्रफेसर की भूमिका में दिखाई देने वाले हैं। वहीं यामी गौतम वकील के किरदार में नजर आनेवाली हैं। अक्षय कुमार को आप सबने शिव का रूप धरे देख ही लिया है यानी अपने भक्त के लिए अक्षय शिव जी के रोल में प्रकट होनेवाले हैं।
भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश