चित्रकूट के साधु संतों ने दिया धरना,मुख्यमंत्री को कहा घोषणा वीर
1 min read
चित्रकूट ब्रेकिंग न्यूज – भगवान राम की धर्म नगरी चित्रकूट में विकास के मुद्दे को लेकर आज सभी साधु-संतों ने भगवान कामतानाथ प्राचीन मुखारविंद परिक्रमा मार्ग में धरने पर बैठ गए और धर्म नगरी में विकास नहीं होने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात करने पर अड़े रहे तो वहीं साधु-संतों का कहना है कि जब तक मुख्यमंत्री से बात नहीं होगी तब तक हम यहां से नहीं हटेंगे तो साथ ही संकादिक महाराज एवं मदन गोपाल दास ने चित्रकूट के विकास को लेकर कहा है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जब जब चित्रकूट आते हैं तभी एक नई घोषणा करके चले जाते हैं लेकिन उन घोषणाओं में आज तक एक भी घोषणा पूरी नहीं हो पाई यह भी कहा है कि आखिर चित्रकूट को विकास से आछूता है देखा जा रहा है जैसे धार्मिक स्थल की सड़कें बद से बदतर हो चुकी है, सीवर लाइन का काम अभी तक पूरा नहीं हो सका ,तुलसी मार्ग का पुल 8 सालों से नहीं बन पाया हर माह होने वाली अमस्या मेले पर लाखों संख्या में श्रद्धालु आते हैं उचित वाहन पार्किंग की व्यवस्था नहीं है इन सभी मुद्दों लेकर अड़े रहे लेकिन मझगवां एसडीएम जितेंद्र वर्मा एवं चित्रकूट एसडीओपी आशीष जैन के गुजारिश के बाद साधु संतों ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा साथ ही एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि जो भी मांगे हैं जैसे-जैसे पूरी होंगी हम संतो को अवगत कराते रहेंगे साथ ही मुख्यमंत्री को भी अवगत कराने की बात कही है।

जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट मध्य प्रदेश