पेशाब कांड के पीड़ित को शिवराज सरकार ने दी 5 लाख की आर्थिक मदद
1 min read
भोपाल – सीधी मामले के पीड़ित दशमत रावत को शिवराज सरकार ने आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि कल सुबह सीएम आवास में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से बातचीत के दौरान दशमत ने बताया था कि घर की दीवार बनना बाकी है। इसके बाद सीधी के जिलाधिकारी ने इस बात की जानकारी दी।

मध्य प्रदेश के सीधी में हुए पेशाब कांड के पीड़ित आदिवासी युवक के कल सीएम शिवराज सिंह ने पैर धोकर सम्मान किया था। इसके बाद देर रात खबर आई कि एमपी सरकार पीड़ित दशमत रावत को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी दी गई। ना केवल इतना बल्कि सरकार ने आवास निर्माण के लिए उन्हें 1,50,000 रुपये की आर्थिक सहायता भी देने का ऐलान किया है।
भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश