May 15, 2024

संविदा सहायक इंजीनियर के घर लोकायुक्त का छापा

1 min read
Spread the love

भोपाल – मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन में संविदा सहायक इंजीनियर के घर लोकायुक्त छापे में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। अब तक की कार्रवाई में दो एकड़ जमीन में आलीशान फार्महाउस, करीबन 70 विदेशी नस्ल के कुत्ते, 70 महंगी गिर गाय, 10 लग्जरी कारें, करोड़ों के कृषि उपकरण, साढ़े 10 लाख का सोना, नकदी, महंगी शराब बरामद हुए हैं। संपत्तियों के कई अहम दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। पूरी संपत्ति के आंकलन में दो दिन लगेंगे।
हेमा मीणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन में संविदा सहायक इंजीनियर साल 2010 से 2013 और फिर 2016 से अब तक पदस्थ थी। करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी करने वाला यह परिवार भी मध्यमवर्गीय परिवार की तरह इनकम टैक्स चुकाता था। केन्द्रीय जांच एजेंसी के रडार पर आयी हेमा मीणा के खिलाफ आयकर विभाग भी भ्रष्टाचार की जांच करेगा। इसी कड़ी में लोकायुक्त को पत्र लिख आयकर विभाग ने जानकारी मांगी है। आयकर विभाग ने लोकयुक्त से मीणा के करप्शन की जानकारी मांगी है।ब्रीफ नोट के आधार पर आयकर विभाग मीणा के पांच सालों के टैक्स असेसमेंट करेगा।

भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.