दिब्यांग विश्वविद्यालय के छात्रों ने चित्रकूट कर्वी मार्ग को किया जाम
1 min read
चित्रकूट उप्र ब्रेकिंग न्यूज – राहुल यादव पुत्र गुलाब सिंह यादव अरविन्द यादव एमए संस्कृत के छात्र थे,12 तारीख को रात्रि 8 बजकर 20 मिनट पर दोनों विश्वविद्यालय के सामने सड़क के किनारे खड़े थे दोनों ही छात्र नेत्र हीन थे जिनको एक चार पहिया वाहन द्वारा सामने से सीधी टक्कर मार दी जिसे दोनों छात्र बुरी तरह से जख़्मी हो गये जिनको उपचार हेतु सीधे प्रयागराज भेजा गया जहाँ राहुल यादव की उपचार के दौरान 14 मई को मृत्यु हो गई और अरविंद यादव स्वस्थ होकर अपने घर वापस हुआ।
जिसके विरोध मे दिब्यांग विश्वविद्यालय छात्र एवं छात्राओं द्वारा सडक जाम करके विभिन्न मांगे रखी गई है जिसे इस तरह की घटनाओ की पुनरावृति ना हो जिसमे से छात्रों की मांगे यह है –
विश्वविद्यालय के सामने सडक पर दोनों तरफ स्पीड ब्रेकर बनाये जाये, सी सी टीवी कैमरे लगवाए जाये, गति सीमा निर्धारित की जाये, विश्वविद्यालय के समीप दुकानों मे नशीले पदार्थो की बिक्री पर पूर्णरूप से प्रतिबंंध लगाया जाये, सीतापुर से बेडी पुलिया तक दिव्यांग सुगम पथवे का निर्माण कराया जाये, मृत छात्रों के परिजनों को शासन द्वारा सहायता राशि उपलब्ध कराया जाये।


राघवेंद्र सचान सिटी रिपोर्टर भारत विमर्श चित्रकूट उत्तर प्रदेश