May 12, 2024

विद्युत चोरी के आरोपी का डीई दफ्तर में उत्पात, अधिकारियों पर किया जानलेवा हमला

1 min read
Spread the love

सतना – विद्युत कंपनी के शहर संभाग के पुराना पॉवर हाउस स्थित कार्यालय में जमकर हंगामा हुआ। अधिकारियों की मीटिंग के दौरान बिजली चोरी का एक आरोपी डीई कक्ष में घुस आया और जमकर उत्पात मचाया। नजीराबाद निवासी आफताब राइन ने डीई समेत वहां मौजूद सभी अधिकारियों को सिर से गर्दन अलग करने की धमकी दी। उसने एई व जेई से भी मारपीट की। विद्युत अधिकारियों ने जब पुलिस बुलाई तो आरोपी युवक ने अपने सिर में कांच की गिलास मारकर खुद को घायल कर लिया। उसने अपने साथ मारपीट का आरोप लगाया। हंगामे के बाद बिजली अधिकारी सिटी कोतवाली पहुंचे और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया। एफआइआर के अनुसार, शहर में विद्युत मेंटीनेंस को लेकर डीई अमित केवट अपने चेंबर में बैठक ले रहे थे, तभी आरोपी आफताब राइन आया और किसी कागज पर दस्तखत करने को बोला। आफताब बिजली चोरी का आरोपी है। उसका प्रकरण न्यायालय में चल रहा है। उसने कहा कि उसने बकाया जमा कर दिया है, इसलिए डीई रसीद में दस्तखत करें। डीई ने उसे बताया कि मामले का निराकरण न्यायालय से होता है तो आरोपी भडक गया और अधिकारी की कालर पकड ली। दफ्तर में वह जोर-जोर से चिल्लाते हुए जमीन पर लोटकर सिर पटकने लगा। दफतर में हंगामा देख सभी कर्मचारी जमा हो गए। आरोपी को अधिकारियों ने समझाने की कोशिश की, लेकिन वह सबसे उलझ गया। जेई गौरव सिंह की उंगली मरोड दी और एई कुलदीप मिश्रा की शर्ट फाड दिया। विद्युत विभाग के अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर मामले की जांच पडताल कर रही है।

अहेश लारिया ब्यूरोचीफ भारत विमर्श सतना म०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.