Uchehara वन क्षेत्र में अंधेरगर्दी, आदिवासियों से पैसा लेते कैमरे में कैद हुए वनकर्मी
1 min read
सतना – उचेहरा के गोबराव कला में वन भूमि से लगी निजी आराजी 26/12 रकवा 0.523 है. में ट्रैक्टर से जोताई करने पर वन विभाग के अफसरों ने अपने मातहतों से शुरू की वसूली, ट्रैक्टर को किया जब्त, ट्रेक्टर छोड़ने के लिए पैसों की हुई डिमांड, ट्रैक्टर छोड़ने के एवज में पैसे लेते वन विभाग के कर्मी कैमरे में हुए कैद, वीडियो वायरल होते ही अब FIR करने की रेंजर नामदेव दे रहे धमकी, पैसे लेने के बाद भी ट्रैक्टर छोड़ने से भी किया मना। चुनावी समर में आदिवासियों से वसूली का मामला भोपाल तक पहुँचा। ग्रामीणों में आक्रोश।
भारत विमर्श सतना मध्य प्रदेश