May 22, 2025

UP PCS रिजल्ट घोषित, 364 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन,8 महिलाओं ने मारी बाजी

1 min read
Spread the love

लखनऊ – यूपी पीसीएस 2022 का फाइनल रिजल्ट घोषित हो गया है. 364 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन हुआ है जिनमें टॉप 10 में से 8 महिलाएं हैं. जबकि कुल 364 पदों में से 110 पर महिला चयनित हुई हैं. आगरा की दिव्या सिकरवार पहले स्थान पर हैं. लखनऊ की प्रतीक्षा पांडेय दूसरे स्थान पर हैं. बुलंदशहर की नम्रता सिंह तीसरे स्थान पर हैं. उत्तराखंड की आकांक्षा गुप्ता चौथे स्थान पर हैं. अंबेडकर नगर के कुमार गौरव पांचवें स्थान पर है. लखनऊ की सल्तनत परवीन छठवें नंबर पर हैं. मध्य प्रदेश की मोनिशा बानो सातवें नंबर पर चयनित हैं। प्रयागराज की प्राजकता त्रिपाठी आठवें नंबर पर चयनित हैं. आगरा की ऐश्वर्या दुबे नौवें स्थान पर हैं. गोंडा के संदीप कुमार तिवारी दसवें स्थान पर चयनित हुए हैं. आयोग का दावा पहली बार 10 महीने में भर्ती प्रक्रिया पूरी हुई है।

भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *