माफी मांगने के बाद दिखाया उर्फी जावेद हद से ज्यादा बोल्ड अंदाज
1 min read
मुंबई – एक्ट्रेस और मॉडल उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने यूनिक फैशन और ड्रेसिंग सेंस के फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। उर्फी जावेद हर बार अपनी ड्रेस और फैशन को लेकर नया प्रयोग करती हैं कि लोग उनकी तस्वीरें और वीडियो देखे बिना रह नहीं पाते हैं। उन्होंने एक बार फिर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर किया है जो लोगों का ध्यान खींच रहा है। उन्हें फैंस से प्यार मिल रहा है तो तमाम लोग उनकी क्लास लगा रहे हैं। आइए देखते हैं कि उर्फी जावेद की नए इंस्टाग्राम पोस्ट में यूनिक क्या है।
उर्फी जावेद ने शेयर किया इंस्टाग्राम पोस्ट
उर्फी जावेद ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर अपने फैंस का संडे बना दिया है। उर्फी जावेद ने अपनी तीन तस्वीरें और एक वीडियो शेयर किया है। उर्फी जावेद ने इस बार रेड कलर की यूनिक ड्रेस पहनी हुई है और इसके साथ ही उन्होंने अपने हेयरस्टाइल को अलग लुक दिया है। उर्फी जावेद का नया फैशन और ड्रेसिंग सेंस लोगों को आकर्षित कर रहा है। उर्फी जावेद के नए पोस्ट को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया यूजर्स हमेशा की तरह उन्हैं ट्रोल कर रहे हैं। उर्फी जावेद को हमेशा की तरह सही से कपड़े पहनने की सलाह दी। इसके साथ ही उर्फी जावेद को शर्म करने के लिए लोगों ने कहा है। वहीं, उर्फी जावेद ने अपने इस पोस्ट को इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया है। फिर भी उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बताते चलें कि उर्फी जावेद ने बीते दिनों अपने एक ट्वीट से लोगों को चौंका दिया था। दरअसल, उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि वह जो पहनती हैं तो उससे लोगों को ठेस पहुंचती हैं और वह इसके लिए माफी मांगती हैं। अब से सभी लोग उर्फी जावेद को बदला हुआ देखेंगे और बदले हुए कपड़े। माफी।
भारत विमर्श भोपाल मध्य प्रदेश