आग की चपेट से फसल जल कर हुई खाक
1 min read
जौनपुर – आग की लपेट में तीन बीघा गेहूँ की फसल जलकर खाक हो गई , यह घटना थाना लाइन बाजार स्थित ग्राम रंजीतपुर पोस्ट मदारपुर जौनपुर की है बीती शाम ग्रामीणों ने आग की लपटों के साथ खेत में धुएं की गुबार को देखा तो अफरा-तफरी मच गई । फसल के मालिक का कहना है कि “आग लगने से मेरी पूरी फसल नष्ट हो गई है शासन – प्रशासन से अपील करते हुए कहा है कि अराजक तत्वों को धर पकड़ कर जल्द से जल्द सजा मिले और हमको मुवावजा दे ।” इस मौके पर रामकिशन यादव,राम अवध यादव, रामजस यादव इत्यादि मौजूद थे।

अमरजीत क्षेत्रीय संवाददाता भारत विमर्श जौनपुर उ०प्र०