ग्रामोदय विवि सहित अनेक संस्थाओं के मध्य एमओयू
1 min read
चित्रकूट – मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के प्रस्फुटन समितियों एवं स्वैच्छिक संगठनों और मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास कार्यक्रम के परामर्शदाताओ के भोपाल में आयोजित विशाल सम्मेलन में 35000 प्रतिभागियों सहित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, योजना एवं वित्त मंत्री मुरली देवड़ा और महात्मा गांधी चित्रकूट विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो भरत मिश्रा मौजूद रहे। इस अवसर पर समुन्नती संस्थान चेन्नई , हार्टफूलनेस ट्रस्ट हैदराबाद, महात्मा गांधी चित्रकूट विश्वविद्यालय एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के मध्य एमओयू किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस विशिष्ट अवसर और सम्मेलन में उपस्थित लोगों को महिला सशक्तिकरण के लिए लागू की गई लाडली बहना योजना के प्रमुख प्रावधानों की जानकारी दी। शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन ने इस अवसर पर घोषणा किया कि मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद इस प्रकार की समस्त योजनाओं के लिए एक नोडल एजेंसी के रूप में मूल्यांकन मानिटरिंग एवं समीक्षा का कार्य करेगी। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष गण विभाष उपाध्याय एवं डॉ जितेंद्र जामदार, बीआर नायडू डीजे, धीरेंद्र पांडेय कार्यकारी निदेशक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद भी उपस्थिति रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रो वीरेंद्र कुमार व्यास जनसंचार माध्यमों के विशेषज्ञ एवं आभार प्रदर्शन विभाष उपाध्याय, उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद ने किया।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०