April 25, 2024

95th ऑस्कर पुरस्कार आयोजन में भारत की बड़ी जीत

1 min read
Spread the love

लॉस एंजेलिस: बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर RRR के सॉन्ग नाटू-नाटू ने अपने नाम किया। इसका मुकाबला टेल इट लाइक ए वूमेन के अपलॉज, टॉप गन: मैवरिक के होल्ड माई हैंड, ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर के लिफ्ट माई अप और एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस के दिस इज ए लाइफ से था।

आरआरआर और द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने इतिहास रचते हुए, इस बार दो ऑस्कर अपने नाम किए हैं। हालांकि तीसरी फिल्म ऑल दैट ब्रीथ्स को सिर्फ नॉमिनेशन से ही संतोष करना पड़ा। आरआरआर फिल्म के गाने नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर जीता। इसके बाद तो पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई। तो वहीं बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री कैटेगरी में भारतीय डॉक्यूमेंट्री द एलिफेंट व्हिस्परर्स ने सबको पीछे छोड़ते हुए अवॉर्ड अपने नाम किया। ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 के दौरान चैडविक बोसमैन को श्रद्धांजलि दी गई। बता दें कि साल 2020 में बोसमैन का निधन हो गया था।
एंटरटेनमेंट के सबसे बड़े अवॉर्ड्स माने जाने वाले ऑस्कर्स अवॉर्ड की अनाउंसमेंट हो गई है. इस अवॉर्ड नाइट में भारत के इतिहास रच दिया है और एक नहीं बल्कि दो आस्कर अपने नाम कर लिए हैं. आरआरआर के गाने नाटू नाटू ने बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में तो ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म में ऑस्कर जीता है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि अंतराष्ट्रीय मंच पर ये भारत के लिए एक बड़ा दिन है और सिने जगत में अपना लोहा मनवाने में कामयाब रहा है।

वहीं अन्य कैटेगरीज की बात करें तो ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ ने बेस्ट फिल्म बन गई है। वहीं ब्रेंडन फ्रेजर को द वेल के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। इसी के साथ मिशेल योह को ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। मिशेल योह पहली साउथ एशियन एक्ट्रेस हैं जिन्होंने ऑस्कर में बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब जीता है।

ऑस्कर विनर्स की पूरी लिस्ट…

1- बेस्ट एक्टर- ब्रेंडन फ्रेजर

2- बेस्ट एक्ट्रेस – मिशेल योह

3- बेस्ट फिल्म- एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स

4- बेस्ट डायरेक्टर – डैनियल क्वान और डैनियल शेइनर्ट

5- बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग- नाटू नाटू

6- बेस्ट साउंड- टॉप गन: मेवरिक

7- बेस्ट अडेप्टेड स्क्रीन प्ले- सारा पोली

8- बेस्ट फिल्म एडिटिंग- एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स

9- बेस्ट ओरिजनल स्क्रीन प्ले- एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स

10- बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स- अवतार- द वे ऑफ वॉटर

11- बेस्ट सिनेमैटोग्राफी- ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट

12- बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट

13- बेस्ट ओरिजनल स्कोर- ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट

14- बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म- द बॉय, द मोल, द फॉक्स एंड द हॉर्स

15- बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म- द एलिफेंट व्हिसपर्स

16- बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन- ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉएवर

17- बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म- ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट

18- बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग- द व्हेल

19- बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म- नैल्वनी

20- बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट- एन इरिश गुडबाय

21- बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- जेमी ली कर्टिस

22- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- के हुई क्वान

23- बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म- ‘गिलर्मो डेल टोरो की पिनोचियो’

भारत विमर्श भोपाल म.प्र.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Powered By Fox Tech Solution | Newsphere by AF themes.