पीएचडी अवार्ड प्रशांत द्विवेदी को
1 min read
चित्रकूट – महिल सशक्तिकरण में स्वयं सहायता समूहों की भूमिका विषय पर आधारित शोध कार्य पर महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय ने शोध छात्र प्रशान्त द्विवेदी को पीएचडी अवार्ड की है।शोध कार्य का सफलतापूर्वक निर्देशन अर्थशास्त्र के प्राध्यापक व कुलानुशासक डॉ विजय सिंह परिहार ने किया है। आईसीटी सभागार में शोध छात्र की प्रत्यक्ष प्रस्तुति व वाईवा के बाद उपकुलसचिव (परीक्षा) ने श्री द्विवेदी को पीडीसी जारी की है।
जावेद मोहम्मद विशेष संवाददाता भारत विमर्श चित्रकूट म०प्र०