May 24, 2025

क्लोन से विकसित की गई गाय देगी 18 टन दुध

1 min read
Spread the love

दिल्ली: देश में दूध की कमी ही नहीं होगी। वैज्ञानिकों ने तीन ‘सुपर काऊ‘ का एक ऐसा क्लोन बनाया है जो असामान्य रूप से काफी अधिक मात्रा में दूध देगी। चीन ने डेयरी उद्योग के लिए आयातित नस्लों पर निर्भरता कम करने के लिए और दूध का प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए यह क्लोन तैयार किया है। नॉर्थवेस्ट यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल एंड फॉरेस्ट्री साइंस एंड टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार किए गए क्लोन से तीन बछड़ों का जन्म 23 जनवरी को लूनर न्यू ईयर से पहले निंग्ज़िया क्षेत्र में हुआ है। बछड़ा मां बनने पर एक साल में 18 टन दूध देगी। क्लोन विकसित करने के लिए अच्छे दूध उत्पादन करने वाली गायों की मदद ली। उनके कानों की कोशिकाओं से 120 भ्रूण तैयार किए गए। गायों में सेरोगेसी कर उनसे बछड़ों का जन्म कराया गया।

भारत विमर्श भोपाल म.प्र.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *